झांसी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सदर 223 विधानसभा प्रत्याशी सादिक अली पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में अपनी ताकत दिखा रहे हैं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने जन अधिकार पार्टी एवं भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन मुक्ति मोर्चा आदि दलों से गठबंधन कर 223 विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक मजबूती प्रदान की है शोषित वंचित दबा कुचला हिंदू मुसलमान के अधिकारों के लिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चे ने संकल्प लिया है की जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित है गोदड़ी मोहल्ला भांडेरी गेट उन्नाव के अंदर आदि मोहल्लों में रूम मीटिंग एवं जनसंपर्क कर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की नीतियों के बारे में बताया सुरक्षा और सम्मान एक ही है पतग का निशान पर अपना अमूल्य वोट देकर भाई सादिक अली को भारी मतों से विजय बनाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करें इस मौके पर हाफिज अनवर ,सलाम राइन, कयूम सिद्दीकी, फारुक राइन, समसुद्दीन भाई ,ज्ञासुद्दीन ,पीर अली, इसराइल अतहर अली सादिक खान फुरकान खान रईस अहमद मोहम्मद आरिफ अकील अहमद अंसारी सलाम भाई मतीन अहमद अंसारी सलाम बबलू आजाद शरीफ खान इमरान हाशमी रसीद गुलजार भाई शिशुपाल कुशवाह पूनम पांडे विवेक कुशवाह दीपक कुशवाह पप्पू रवि वर्मा अली अहमद कुरेशी राशिद पठान मान सिंह कुशवाह श्रीमती बबीता कुशवाह राजकुमारी कुशवाह नीता सोनकर रोहिता कुमारी बाल्मीकि वीरू भाई श्रीमती ममता कुशवाह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
सबको बराबर का सम्मान मिलेगा ; सादिक अली


















