Advertisement

दिगम्बरत्व प्रदर्शन का नहीं आत्मदर्शन का प्रतीक है- आचार्य निर्भय सागर

ललितपुर।कस्बा तालबेहट के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में समाधीसम्राट अभिनंदन सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य वैज्ञानिक संत आचार्य निर्भयसागर जी महाराज का 16वां दीक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मंगलाचरण सीमा सिर्स एवं रितु चौधरी ने किया। संघस्थ मुनि शिवदत्त सागर जी मुनि हेमदत्त सागर जी मुनि गुरूदत्त सागर जी एवं क्षुल्लक भूदत्त सागर जी महाराज के मंगलमय सानिध्य में आचार्य श्री की भक्तिभाव के साथ पूजन की गयी एवं श्रद्धालुओं ने पाद पृच्छालन कर मंगल आरती उतारी एवं शास्त्र भेंट किये। इस मौके पर आचार्य निर्भय सागर जी महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिगम्बरत्व प्रदर्शन का नहीं आत्मदर्शन का प्रतीक है, यह वासना नहीं उपासना का प्रतीक है। जब सांसारिक मोह माया से वैराग्य उत्पन्न हो जाये तब ही दीक्षा सार्थक होती है और दिगम्बरत्व को धारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रहों के प्रभाव को दूर करने के लिए यहां वहां भटकने की आवश्यकता नहीं होती जिसके परिवार में आठों अंग व्यवस्थित हों तो उस पर ग्रहों का प्रभाव नगण्य हो जाता है। दादा-दादी, माता-पिता, सास-ससुर, बेटा-बेटी, भाई-बहन, पति-पत्नि, चाचा-बुआ-भतीजा परिवार के आठ अंग हैं इनके परस्पर प्रेम स्नेह एवं खुशी में ही सभी ग्रहों का प्रभाव नष्ट हो जाता है। जिस परिवार में सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों को आदर सम्मान और प्रेम मिलता है उसका कोई ग्रह कुछ नहीं बिगाड़ सकते और जिनेंद्र भगवान के समक्ष अष्ट द्रव्य चढ़ाने से सभी ग्रह दूर हो जाते हैं। सायं काल की बेला में आचार्य श्री ने बच्चों के कैरियर एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात गुरूभक्ति एवं महा आरती का आयोजन किया गया। सकल दिगम्बर जैन समाज ने 31 जनवरी को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने के लिए आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पं. विजयकृष्ण, चौधरी रिषभ कुमार, सनत कुमार जैन, मोदी कमल कुमार, मिठया संत प्रसाद, शिखरचन्द्र, अशोक कुमार, मुलायमचन्द्र, अनिल जैन, सुरेंद्र कुमार, राजीव जैन, मनोज कुमार, सुनील जैन, संजय जैन, देबेन्द्र बसार, अरूण कुमार, आलोक जैन, विशाल जैन पवा, सुधीर जैन, अनुराग मिठया, रीतेश जैन, आकाश चौधरी, सौरभ जैन, अभिषेक कुमार, आशीष जैन, आदेश जैन, नितिन बुखारिया, अरविंद कुमार, मुकुल जैन आदि मौजूद रहे। संचालन पार्षद प्रतिनिधि चौधरी चक्रेश जैन एवं आभार व्यक्त अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने किया।

मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh