Advertisement

बसपा से आदित्य, सपा से चंद्र प्रकाश ने भरा पर्चा

यूपी के चौथे चरण में फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा में होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गैर भाजपाई दलों के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। जिसमें सपा व बसपा की तरफ से दो-दो नामांकन कराए गए जबकि विकास इंसाफ पार्टी से सदर सीट का नामांकन कराया। जहानाबाद सीट से बसपा प्रत्याशी आदित्य पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सदर सीट से सपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश लोधी ने नामांकन कराया। ड्रोन कैमरे की निगरानी में अंजाम दी जा रही नामांकन प्रक्रिया  के पहले दो दिन भाजपा के दो उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने को सामने आए। शनिवार को भाजपा से बसपा व सपा के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरकर विधानसभा चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया। बसपा से जहानाबाद सीट के लिए यहीं से पूर्व विधायक आदित्य पांडेय ने दावा किया जबकि सदर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश लोधी ने सदर विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की। अयाह शाह सीट से बसपा से चंदन पाल ने दावा पेश किया तो सदर सीट के लिए विकास इंसाफ पार्टी से नयाज घोसी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में जोश देखते बना। हालांकि पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते यह बहुत देर देखने को नहीं मिला। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे पूरी नामांकन प्रक्रिया पर निगाहें गड़ाए दिखी। एसपी राजेश कुमार सिंह भी अपनी टीम को दिशा निर्देश देते हुए देखे गए।

प्रत्याशी के बजाय प्रस्तावक ने भरा पर्चा
बिंदकी सीट के लिए सपा से उम्मीदवार रामेश्वर दयाल उर्फ दयालु गुप्ता के प्रस्तावक अमित गुप्ता ने कलेक्ट्रेट आकर नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशी के बिना कराए गए नामांकन को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे।
…….

विकास को मुद्दा बनाकर लड़ेंगे चुनाव
जहानाबाद सीट से बसपा प्रत्याशी आदित्य पांडेय ने चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का बताया। पूर्व विधायक आदित्य ने भाजपा सरकार में गरीब व कमजोर तबके को सताए जाने की बात कही। कहा कि पुलिस का दुरुपयोग किया गया है। अब फैसला पब्लिक को करना है।
…..

जीत का आधार बनेगा बदलाव
सदर सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी ने अपनी जीत का आधार बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार खत्म करने काला धन वापस लाने के नाम पर जनता को गुमराह किया। वर्ष 2017 के चुनाव में उनसे कोई चूक नहीं हुई थी। जनता बहकावे में आ गई थी। इस सरकार ने अखिलेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया।

मो0आसिफ की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh