कानपुर में इनकम टैक्स की छापे की कार्यवाही लगातार जारी
आज सुबह शहर के बड़े ज्वैलर्स केदारनाथ श्रीकृष्ण ज्वैलर्स के यहां इनकम टैक्स की टीमों ने छापे की कार्यवाही की चौक में इस फार्म मुख्यालय समेत शहर के चार इलाको में इनसे जुड़े घर और आफिसों में इन्कमटैक्स की कार्यवाही चल रही है यहां इन्कमटैक्स को क्या अनिमियतता मिली है अभी इसकी कोई सूचना नहीं मिल पाई है केदारनाथ फार्म में सोने चांदी के थोक व्यापार का काम होता है
कानपुर में केदारनाथ श्रीकृष्ण ज्वैलर्स के यहां इन्कमटैक्स रेड ,शहर के चार ठिकानों में चल रही रेड


















