समाजवादी पार्टी के गरौठा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव आज अपने जनसंपर्क के दौरान ग्राम टोला रमपुरा निपान रमोरा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस मौके पर निपान गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव का जोरदार स्वागत हुआ बच्चे बूढ़े महिलाएं पूरा के पूरा गांव उनके स्वागत में उमड़ पड़ा इस मौके पर दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि आप के अपार स्नेह और प्यार का मैं आभारी हूं और यह इस बात का सबूत है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने गरौठा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों को रोके रखा किसी तरह का कोई भी विकास कार्य नहीं कराएगा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए वह समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए और आगे भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे वहीं महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याएं साझा करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से बातचीत की गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने दीपक यादव की शान में कसीदे पढ़े और लोक गीत गाये गांव की समस्त जनता ने एक आवाज में होकर कहा हम देंगे आपका साथ महिलाओं ने कहा कि आपने 1000 बहनों की शादी की है और अब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने भाई का साथ दें इसलिए इस गांव में चुनाव संभालने की जिम्मेदारी हम संभालते हैं वही क्षेत्रीय बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपकी जीत सुनिश्चित है
रिपोर्टर:अरबाज़ दानिश/झाँसी


















