Advertisement

समाज सेवी व निवर्तमान डिप्टी मेयर पी एन राय नही रहे

कानपुर, निवर्तमान डिप्टी मेयर व समाज सेवी रहे पी0 एन0 राय का निधन

राजनीति में शुचिता का पर्याय रहे दो बार पार्षद व निवर्तमान डिप्टी मेयर पी0एन0 राय का 6 माह की बीमारी के बाद आज अपने निवास डी 57 डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ में आज 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे,जनवरी 1936 को जिला सुल्तानपुर के दफ़्फ़र पुर में जन्म लेने के बाद वायुसेना में अपनी सेवाएं देने के बाद 1969 में सेवानिवृत्त हो गये। उन्होंने कानपुर को ही अपनी कर्म भूमि बनाया,राजनीति एवम सामानिक जीवन मे सक्रिय होने के बाद 1996 में तत्कालीन वार्ड 40 से पार्षद चुने गये। इसी कार्यकाल में वे कानपुर के डिप्टी मेयर भी रहे बाद में इसी वार्ड से 2001 में पुनः सभासद चुने गए विगत 50 सालों से गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े पी0एन0 राय जी निष्ठावान गायत्री साधक थे। बहुत से बडे गायत्री यज्ञ उनके नेतृत्व में सम्पन्न हुए।
वे अपने पीछे 3 पुत्र राजन, रविन्द्र, अनिल व एक पुत्री पुष्पा का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनकी अंतिम यात्रा कल 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास से जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh