Advertisement

शहीदी दिवस मनाया आंखें हुई नम

कानपुर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के नेतृत्व में महात्मा गांधी की 74 वे शहादत दिवस गांधी प्रतिमा फूल बाग में मनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में महात्मा गांधी की शहादत सोच और विचार धारा के विपरीत देश और समाज की रचना हो रही है दहशतगर्दी जातियां पूंजीवाद का बोलबाला हो रहा है महात्मा गांधी के नेतृत्व में जो स्वतंत्रता आंदोलन की सांझी लड़ाई विरासत के रूप में लड़ी गई वह आज खंडों मैं नजर आ रही है महात्मा गांधी के रास्तों पर नई पीढ़ी तक पहुंचने के लिए हमें गांधी विचार साहित्य को लेकर युवाओं बिच लेकर जाना पड़ेगा किसी भी तरह के काले कानून के खिलाफ हमें एकजुट होकर सत्याग्रह अपनाना होगा! इस अवसर पर जगदंबा खान फारूक आर0एल0डी0 नगर अध्यक्ष, सुहैल अहमद,मोहम्मद उस्मान कृपा कान अवस्थी सिंह पिंटू अकील सानू सुरेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh