Advertisement

क्रीड़ा भारती ने जीता क्रांतिकारी कप

कानपुर वाले क्रांतिकारी एवं क्रीड़ाभारती कानपुर महानगर द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को कमर्शियल ग्राउंड किदवई नगर में स्वर्गीय बिपिन रावत की पुण्य स्मृति में खेले गए 20-20ओवर के मैत्री मैच में क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर ने रोमांचक मैच में डॉ अपूर्व तिवारी के नाबाद 82 रनों की पारी की मदद से रोमांचक मैच में विजय हासिल की जबकि कानपुर वाले क्रांतिकारी टीम को उपविजेता की शील्ड से संतोष करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए कानपुर वाले क्रांतिकारी टीम ने कप्तान आशीष मिश्रा के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से 147 रन बनाकर एक अच्छा लक्ष्य दिया। जिसमें आशीष के द्वारा छह छक्कों व तीन चौकों की मदद से बनाए गए आतिशी 55 रन भी शामिल थे ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर टीम ने ओपनर डॉ अपूर्व तिवारी व अरविंद यादव को उतारा अरविंद यादव के 14 रन बनाकर आउट होने पर अपूर्व तिवारी का साथ कप्तान अरुण दुबे ने दिया और 19 रन बनाए। शिव 6 रन बनाकर आशीष मिश्रा के बिजली की फुर्ती से फेंके गए थ्रो से रन आउट हुए ।उसके बाद अपूर्व तिवारी 82 रनों पर नाबाद और जसमीत सिंह के आखिरी गेंद पर छक्के की सहायता से 15 रन की मदद से रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में विजय हासिल की ।अन्य खिलाड़ियों में गोपेंद्र ,शैलेंद्र ,गुरजीत, अमित, ईशु ,सौरभ ,दिनेश मिश्रा, शैलेश ,सत्येंद्र यादव ,कमलेश यादव,गगन बाजपेयी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन केशव द्विवेदी व आशुतोष सत्यम झा ने किया ।पुरस्कार वितरण डॉ एस के शुक्ला, सुमित मिश्रा (प्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती), सुनील सिंह ,नीलम गुप्ता, ने किया। मैच से पहले आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित 75करोड़ सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक सूर्यनमस्कार आहुति यज्ञ आयोजित हुआ। जिसमें मंत्रो के साथ 13बार सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया।क्रीड़ा भारती द्वारा देश भर में 75 करोड सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कानपुर से भी कम से कम 75 हजार सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को सभी घरों में सपरिवार सूर्य नमस्कार करते हुए पूरा करने का आह्वान किया गया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh