Advertisement

प्रदेश मे बनेगी समाजवादी सरकार, बेरोजगारी दूर होगी : सीताराम कुशवाहा

झाँसी। समाजवादी पार्टी सदर विधान सभा 223 से अधिकृत प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा के साथ वरिष्ठ नेता असफान सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अमित कुशवाहा, डेनियल साईमन ने इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्थित चर्च मे फादर विशप से मुलाकात की तथा नगरा के क्षेत्र स्कूलपुरा, गढ़िया गांव, नैनागढ़, चमरयाना, इस्लामगंज, बिल्लेशवर, महाराजपुरा, आजाद नगर, कसाई बाबा, अम्बेडकर कालौनी, हाता प्यारेलाल, मनोहरपुरा, राजीव नगर, महावीरन में जंसम्पर्क कर अखिलेश यादव की नीतियों को बताया।
जनसम्पर्क के दौरान झाँसी विधान सभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने कहा कि अखिलेश यादव का विजन है कि बेरोजगारों को 22 लाख नौकरियां दी जाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बुंदेलखंड में श्रमिकों के लिए श्रमिक कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करवाई जाएगी जिससे अकुशल श्रमिकों स्किल्स को अपग्रेड करने के लिए कौशल विकास के माध्यम से विभिन्न शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम देकर प्रशिक्षित किया जा सके इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा देने का काम किया 15 -15 लाख का झांसा देकर जनता को गुमराह किया लेकिन अब भोली-भाली जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी आप लोगों का साथ चाहिए जिससे अखिलेश यादव पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री हो। इस अवसर पर अशफान सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अमित कुशवाहा, शकील खान, सैयद अली, शादाब खान , रफत ठेकेदार, फैयाज नल वाले, आनंद यादव, सत्यदेव सिंह, दीपक नगरा, तारिक अली, इमरान मकरानी, आनन्द यादव, फारुख शेख, अवधेश, जयदेव शिवहरे, बंटी खटीक, राहुल महाल्या, जैकी पहलवान , श्रीमती शबनम, शीलू अब्बासी, फैजल , अरविंद अहिरवार , अल्ताफ रिजवी, अयान अली हाशमी, कादिर हसन, राजेश प्रजापति, नौशाद पप्पू भाई, पंकज अहिरवार, हामिद मकरानी, नदीम अली हाशमी, अशरफ इकबाल, जाकिर खान, समद प्रधान, जमीन भूरे मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh