Advertisement

सपा प्रत्याशी रामविलास का जनसंपर्क हुआ तेज,मिल‌ रहा अपार जनसमर्थन

ललितपुर।उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के अंतर्गत आने वाली विधानसभा 227 महरौनी के समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषित प्रत्याशी रामविलास रजक का टिकट मिलने के बाद विधानसभा महरौनी की जनता ने स्वागत किया और उनका साथ देने का वादा किया। सबसे पहले ललितपुर टोल प्लाजा पर सपा व्यापार सभा जिला महासचिव अभिषेक जैन डिंपल सिंघई के द्वारा साइकिल चिन्ह भेंट कर प्रत्याशी रामविलास का स्वागत किया गया। इसी के साथ मसोरा से होते हुए महरौनी के बीच मिलने वाले सभी गांवों में जगह-जगह पर सपा प्रत्याशी रामविलास रजक का जोरदार स्वागत कर उन्हें जनसमर्थन मिला। सपा प्रत्याशी द्वारा विधानसभा महरौनी के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध धर्मस्थल मां अंजनी के द्वार माथा टेक कर जीत की प्रार्थना की गई और गांवों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के 227 महरौनी विधानसभा एवं जिला ललितपुर के नेता, कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh