Advertisement

दबंगों ने सरेआम किया जानलेवा हमला

कानपुर।बकरमंडी निवासी इमरान पर थाना ग्वालटोली क्षेत्र में बीच बाजार में हमलावरों ने किया जानलेवा हमला। जहां एक तरफ शहरवासियों ने अनुमान लगाया था कि कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अपराध के बढ़ते ग्राफो में कुछ कमी आएगी लेकिन ऐसा नहीं है। कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अपराध घटने की बजाय बढ़ते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावरों के ऊपर पहले से ही गंभीर धाराओं अनगिनत मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की कोशिश की। ऐसी घटनाओं को देखने के बाद यही लगता है कि मानो जैसे कानून व्यवस्था खतरे में है खुलेआम दबंग ऐसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं,पुलिस प्रशासन ऐसे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में असमर्थ है।अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या पीड़ित को मिलेगा न्याय या दबंगों की दबंगई ऐसे ही जारी रहेगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh