कानपुर रिलीफ़ मेडिकेयर चेरिटबल ट्रस्ट के द्वारा महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कानपुर में छात्र / छात्राओं के लिए मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट (बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस कार्डीबओवैस्क्युलर लाइफ सपोर्ट) का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यशाला में महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ नर्सिंग व कॉलेज फार्मसी के छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में मिस्टर गौरव भदौरिया जॉइंट सेक्रेटेरी एम॰पी॰जी॰आई॰ कॉलेज , डॉक्टर अविजित कुमार,डॉक्टर संदीप मित्रा ,डॉक्टर विक्रम साहू व डॉक्टर अमित मिश्रा द्वारा दीपार्पण कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। उसके पश्चात डॉक्टर संदीप मित्रा ने कार्यशाला का आरम्भ करते हुए किस तरह से आकस्मिक चिकित्सा को पहचानना है व उसका उपचार किस तरह करना है,क्या-क्या सावधानियाँ होनी चाहिए व बहुत सी ऐसी बातें जो एक नर्स या किसी मेडिकल प्रोफेशनल को ध्यान में रखनी चाहिए ये सब बताया गया है । लगभग २०० छात्रों ने कार्यशाला में भाग लिया ।रेलीफ़ मेडिकेर चेरिटबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अमरजीत ने ट्रस्ट के आगामी लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही सी॰पी॰आर० इनट्यूबेशन का सजीव प्रायोगिक शिक्षण किया गया। कार्यशाला में छात्र व छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी बहुत सी नयी तकनीकी के बारे में जाना। महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ फ़ॉर्मसी के प्रिन्सिपल मिस्टर विक्रम साहू ने छात्रों को इस कार्यशाला के महत्व के बारे में बताया व भविष्य में इस तरह के अन्य प्रयोगशालाओं के आयोजन करने के लिए भी कहा। इस कार्यशाला के मुख्य ऑर्गनाइजेशन के रूप में मिसज रूबिया फर्हाज ने बड़े सरलता से इस कार्यशाला का आयोजन सफल बनाया। इस कार्यशाला में मौजूद डीन ओफ़ दा कॉलेज डॉक्टर विवेक कुमार सिंह,निदेशक प्रशासक महाराणा प्रताप कॉलेज डी॰ डी॰ सिंह व नर्सिंग ऐड्मिन ऑफ़िसर मिस्टर अभय अवस्थी ,एच॰ ओ॰डी॰ ऑफ नर्सिंग राम प्रकाश सिंह आदि सभी ने अपनी सहभागिता से इस कार्यशाला को सफल बनाया। डॉक्टर अमरजीत सी॰ई॰ओ॰ ऑफ रेलीफ़ मेडिकेयर चेरिटबल ट्रस्ट ने चिकित्सीय विभाग में होने वाले अविष्कारों व इलाज में होने वाले अपडेट के बारे में अवगत कराया।

संवाददाता:-आनंद त्रिपाठी।


















