गुरु नानक मॉडर्न स्कूल कल्याणपुर कानपुर में पिछले 1 हफ्ते से खेल समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसी का समापन समारोह का आयोजन 13 फरवरी को आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवेंद्र लालचंदानी रहे और अतिथि के रूप में समाजसेवी आशुतोष बाजपेयी योगेश कुमार रहे सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य व सीबीएससी कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह व विवेक अवस्थी ने किया इस अवसर पर स्कूल में कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया कि किस तरह हम खेल के द्वारा अपने अंदर लीडरशिप क्वालिटी विकसित कर सकते हैं और शिक्षकों को भी बताया कि अगर कोई बच्चा अपनी कक्षा में अच्छे ढंग से परफॉर्म नहीं कर पा रहा है तो हो सकता है कि उसको आंख , कान आदि में समस्या हो सकती है उसका समय समय पर परीक्षण करवाते रहना चाहिए साथ ही साथ स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सीबीएससी कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बच्चों को अनुशासन की सीख देते हुए बच्चों को विजई होने पर अनेक शुभकामनाएं दी और अंत में खेल में विजय टीमों को पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया इस कार्यक्रम का समापन स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रियंका ने सभी को धन्यवाद देते हुए किया।























