कानपुर 4 दिसंबर 2022 भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर महानगर एवं हैंडीकैप्ड एसोसिएशन ऑल इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मैं विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन दिव्यांग प्रकोष्ठ शिविर के कार्यालय गणेश नगर में संपन्न हुआ | दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सुरेंद्र मैथानी विधायक गोविंद नगर विधानसभा एवं श्री सुनील बजाज जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर वह माननीय अमरजीत सिंह जनसेवक पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन क्षेत्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ एवं श्री विनय उत्तम जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं तुलसी माता पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया | मुख्य अतिथि मा0 सुरेंद्र मैथानी विधायक जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार माननीय योगी जी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार प्रयासरत हैं दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ दिया है किसी भी दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं तत्काल प्रभाव से उसका निस्तारण कराया जाएगा मा0 श्री सुनील बजाज जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर ने कहा कि दिव्यांगजन किसी से भी कम नहीं है उनकी कार्यक्षमता असीमित है भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर में लगातार शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कर उनको चलन क्रिया सहायता प्रदान की है भारतीय जनता पार्टी संगठन की सोच है कि दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाकर उनको स्वावलंबी बनाना है एवं संगठन ने पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद स्तर पर जिला दिव्यांग प्रकोष्ठ की स्थापना कर उत्तर प्रदेश मा0अध्यक्ष जी ने सराहनीय कार्य किया है यह प्रकोष्ठ जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारण कर रहा है मा0 अमरजीत सिंह जनसेवक जी ने कहा कि भारत वर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी जी ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग शब्द नाम देकर संपूर्ण विश्व में सम्मान दिलाने का सराहनीय कार्य किया है दिव्यांग जनों के लिए लगातार केंद्र सरकार योजनाएं चलाकर दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही हैं उत्तर प्रदेश में पूर्व सरकारों ने दिव्यांग जनों को छलने का कार्य किया था मगर मा0 योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर दिव्यांगजनों की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्री विनय उत्तम जी ने कहा कि दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालन संचालित हैं जिसमें भरण पोषण योजना के अंतर्गत ₹1000 का मासिक अनुदान प्रदान कर रही है एवं राज्य सड़क परिवहन निगम में निशुल्क यात्रा सुविधा एवं शादी अनुदान योजना में दिव्यांगजनों को पुरस्कार स्वरूप 20,000 से लेकर ₹25000 दिया जा रहा है एवं मूक-बधिर दिव्यांगजनों को कोकिल इंप्लांट सर्जरी में ₹600000 तक का अनुदान एवं रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से ₹20000 तक का ऋण प्रदान कर रही है सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षा के क्षेत्र में एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया गया l कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन हृदेश सिंह जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा कानपुर महानगर उत्तर ने किया l कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री वीरेंद्र कुमार अध्यक्ष विकलांग एसोसिएशन, पंडित जगमोहन दीक्षित जी, कन्हैया गुप्ता, पीयूष सिंह जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा दक्षिण, डालचंद, डॉ अलका मिश्रा, रश्मि मिश्रा, रामसेवक पाल, कुलदीप, निर्मल, रवि गुप्ता, शिवकुमार, शोभित, सुनील राजपूत, नीरज प्रजापति, अजीत वर्मा, रामानंद पाठक,श्याम सिंह भदौरिया, पवन कुमार, रामानुज जी, जगजीत सिंह ओबरॉय, पिंकी, मुन्नी, जुबेदा, सुमन, सीमा, रोमा, अंशुमा सिंह आदि प्रमुख थे I


















