वार्ड नंबर 59 सरोजिनी नगर मे महिला सफाई कर्मचारी को समय सुबह 8:30 बजे अपनी बीट पर सफाई कार्य कर रही थी महेंद्र यादव उर्फ साधु जो राममूरत हाता सरिया मंडी पानी की टंकी के पास मंदिर के बगल से सरोजनी नगर कानपुर मे रहता है ने गंदी गंदी गाली देते हुये मारने के लिए जूता उतार लिया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने लगे कर्मचारी ने इनकी सूचना सफाई एवं खाद निरीक्षक को अवगत कराया परन्तु उन्होने उक्त प्रकरण पर गम्भीरता नही दिखाई तब महिला कर्मचारी ने दिनांक 12-02-2021 को अपने कर्मचारी नेता भाई हरीओम बाल्मीकी को फोन पर सूचना दी तब कर्मचारी नेता भाई हरीओम बाल्मीकी ने महिला कर्मचारी को लेकर थाना नजीराबाद पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया परन्तु दोषियों के दबाब मे FIR दर्ज नही किया गया जिससे कर्मचारी नेता ने दोषीयो पर सेवन क्रिमिनल एक्ट, SC/ST, एक्ट व NSA लगा कर दोषीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मॉग की परन्तु नजीराबाद थाने द्वारा दोषीयो पर कोई कार्यवाही न होने के कारण जोन 06 के कर्मचारियों ने आज दिनांक 15-02-2021 को काम बन्द कर हड़ताल कर दिया और कर्मचारियों ने थानेदार पर दोषीयो को बचाने का आरोप लगाया*
मौजूद:- चौधरी रामगोपाल बाल्मीकी, चमन खन्ना, शैलेन्द्र कैथेल, अशोक कुण्डे, अशोक सम्राट, धर्मेन्द्र बाल्मीकी, शिवमंगल, प्रदीप बाल्मीकी, कृष्टी, कुनाल बाल्मीकी, सोनू तुर्केल, राहुल गहरवाल, जोगेन्द्रे तारा, मनोज बाल्मीकी, पहन भटिया, संजय श्रीवास्तव, रूस्तम आदि.,
संवादाता सुमित कुमार


















