जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया कि आज मेगा इवेन्ट के रूप में एक तिथि एवं समय पर शुभ मुहूर्त पर जनपद कानपुर नगर में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, सामान्य वर्ग एवं मुस्लिम वर्ग के निर्धन वर-वधू के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों के विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का सामुहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में समाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार कुल-277 विवाह सम्पन्न कराये गये। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड शिवराजपुर के 39 जोडों, विकास खण्ड चौबेपुर के 18 जोडों, विकास खण्ड कल्याणपुर के 23 जोडों, विकास खण्ड बिल्हौर के 16 जोडों, नगर पंचायत शिवराजपुर के 01 जोडे, नगर पालिका बिल्हौर के 01 जोडे का विवाह राम सहाय महाविद्यालय शिवराजपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, ब्लाक प्रमुख, प्र्रभारी बी0डी0ओ0 श्री हिमांशु गुप्ता (आई0ए0एस0), बी0डी0ओ0 चौबेपुर एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार विकास खण्ड बिधनू के 22 जोडों, विकास खण्ड भीतरगांव के 26 जोडों, विकास खण्ड पतारा के 37 जोडों, विकास खण्ड सरसौल के 24 जोडों, विकास खण्ड घाटमपुर के 27 जोडों, घाटमपुर नगर पालिका के 02 जोडों का विवाह कौशल्या लॉन, बिधनू में ब्लॉक प्रमुख सरसौल डा0 विजय रत्ना जी, खण्ड विकास अधिकारी, बिधनू/भीतरगांव/पतारा/सरसौल/घाटमपुर एवं नामित नोडल कर्मचारी श्री जितेन्द्र शुक्ला, छात्रावास अधीक्षक, समस्त सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार विकास खण्ड ककवन के 41 जोडों का विवाह विकास खण्ड परिसर ककवन में ब्लाक प्रमुख श्री विनय यादव, खण्ड विकास अधिकारी श्री शिव नरेश सिंह, क्षेत्राधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कन्या में दाम्पत्य जीवन में खुशहाल एवं गृहस्थी हेतु सहायता राशि रू0-35,000/-मात्र सहायता राशि प्रदान की गयी एवं उपहार के रूप में रू0-10,000/-मात्र के रूप में यथा (कपडे, बिछिया, चांदी के पायल तथा सात बर्तन इत्यादि) सामग्री प्रदान की गयी एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0-6,000/-मात्र व्यय किया गया। इस प्रकार कुल प्रति जोडा रू0-51,000/-मात्र व्यय किया गया।
उन्होंने बताया कि आज के आयोजन उपरान्त शासन के निर्देशानुसार नगर निगम/नगर पंचायत घाटमपुर/विकास खण्ड घाटमपुर/विकास खण्ड ककवन में जोड़ो का विवाह का आयोजन मेगा इवेन्ट के रूप में शुभ मुहूर्त में किया जायेगा।


















