*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
आपको बताते चलें कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गौ सेवा की जा रही है,तरह-तरह की योजनाएं,गौशाला के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं तो वही कानपुर के पनकी क्षेत्र में बने गौशाला में गायों की हो रही दुर्दशा,सूबे के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां। बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की माने तो पशु चिकित्सक डॉक्टर निरंजन एवं राजकुमार दुबे की लापरवाही एवं गौशाला देखरेख में लगे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते प्रतिदिन जा रही कई गायों की जाने,मौके पर गौशाला में मौजूद कर्मचारी से ज्ञात हुआ कि कर्मचारियों की संख्या कम होने एवं 3 महीने से वेतन ना मिलने की वजह से कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं जिस वजह से गायों की देखरेख एवं खानपान समय पर नहीं हो पाता जिस कारण मृत्यु हो रही हैं। मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गायों के खानपान पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है एवं उनको सूखा भूसा खिलाया जाता है जिस कारण पशु के सेहत पर भी प्रभाव पड़ रहा है जिस कारण यह घटनाएं आए दिन हो रही हैं कई शिकायतें होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। मौके पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया जिस कारण पनकी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।


















