— दीप टाकीज चौराहे से शुरू हुई यात्रा ने नगर में 14 किमी लंबा सफर तय किया
— संकनो वाहनों के साथ हजारों भक्तों ने की पद यात्रा
कानपुर 23 अप्रैल । भगवान परशुराम महासभा के तत्वावधान में अक्षय तृतीया भागवान परशुराम के छटवे अवतार और विप्र समाज के अराधेश्वर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह जानकारी महासभा के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने दी ।उन्होंने कहा कि यह उक्त विशाल शोभा यात्रा का 7 वां वर्ष है जिसमे सम्पूर्ण नगर के विप्र समाज के वंशज उक्त शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में उपस्थित हुए । उन्होंने बताया की भगवान परशुराम ,भगवान श्री सीताराम की झांकी बग्गी वा रथ पर निकाली गई । यह रथ यात्रा दीप टाकीज तिराहे से प्रारंभ होकर किदवई नगर हौसला चौराहा सोते वाले बाबा शनि मदिर चौराहा ,किदवई नगर चौराहा साइड नंबर 1 चौराहा बारह देवी चौराहा जूही डिपो, परम पुरवा चावला मार्केट चौराहा से नंदलाल चौराहा से दीप तिराहा से होकर पुनः रेणुका वाटिका साकेत नगर में आकर समाप्त हुई । श्री भूपेश अवस्थी ने बताया की भगवान परशुराम सभा द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस शोभा यात्रा का सातवां वर्ष है 14 किमी लंबी यह शोभयात्रा जिले की सबसे बड़ी शोभा यात्रा निकलती है । इस यात्रा में संकणो वाहन के साथ हजारों विप्र समाज से लोग पद यात्रा में शामिल रहे । यात्रा समापन के पश्चात रेणुका वाटिका साकेत नगर में भजन संध्या का आयोजन हुआ । इसके साथ नगर के हास्य व्यंकार कवि हेमंत पांडेय एवं नगर की शान हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी द्वारा शानदार हंसी के काव्यपाठ कर आए हुए अतिथि जनो का मन मोह लिया। इसके उपरांत भव्य भंडारे का अयोजन हुआ जिसमे हजारों की संख्या में विप्र समाज के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा अध्यक्ष भूपेश अवस्थी , प्रदेश प्रभारी रोहित अवस्थी ,पश्चिमी शाखा के महामंत्री कपिल बाजपेई, अध्यक्ष अनिल दिवेदी एवं संत समाज में जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ महंत बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी, पनकी मंदिर महंत कृष्णदास जी महाराज , विधायक प्रतिभा शुक्ला , विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी , निर्मल तिवारी ,विनोद मिश्रा के साथ कानपुर बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ,पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी ,पूर्व महामंत्री लल्लन अवस्थी , दि लायर्श एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित रविन्द्र शर्मा , कार्यक्रम संचालक मोनू पांडे, सोनू पांडे ,विवेक मिश्र शुभम भट्ट ,महासभा के प्रांतीय मीडिया कमल मिश्र सहित हजारों की संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद रहे ।


















