Advertisement

डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कानपुर नगर ने आयोजित करवाया, बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता।

डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो
एसोसिएशन कानपुर नगर ने पनकी ताइक्वांडो क्लब के बैनर तले बेल्ट टेस्ट
प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमें कई विद्यालयों व क्लब के बच्चों ने प्रतिभाग
किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश चंद्र द्विवेदी ने बताया प्रतिभा अनुसार बेल्ट ग्रेडिंग से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता
है और साथ ही खिलाड़ियों की प्रतिभा चिन्हित होती है। वाइट बेल्ट से लेकर रेड
बेल्ट तक की ग्रेडिंग के लिए खिलाड़ियों ने
प्रतिभाग किया है।
प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों के
प्रतिभा गीता रही इस दौरान मुख्य अतिथि
के रूप में अविष्का गार्डन की सुरक्षा अंकिता सिंह, दुर्गा शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति शर्मा, ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ
कानपुर के जनरल सेक्रेटरी सुनील चतुर्वेदी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश चंद्र द्विवेदी, महासचिव बलराम
यादव और उनकी ताइक्वांडो क्लब के कोच
व आयोजन उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहते
हुए प्रतियोगिता के रूपरेखा सुनिश्चित करते
शगुन शर्मा, श्रेया बाजपेयी, अनुष्का मिश्रा,हुए प्रतियोगिता संपन्न करवाई।
अंकिता सिंह, खुशी यादव, कृष्णा यादव, सुशांत
मन्ना, कल्पना, आयुषी तिवारी, अभिषेक शुक्ला,
अमरेंद्र वर्मा, तृप्ति, शिवानी गौतम, श्रीकांत उपस्थित रहे!!

संवाददाता:-अभिषेक कठेरिया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh