कानपुर/ मिशन स्वदेश के अंतर्गत रोबिन हुड आर्मी संस्था से जुड़े कार्यकर्ता पूरे देश के एक हजार गांवों में सर्वे करने की तैयारियों में जुटा हुआ है/ आगामी 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक सर्वे के साथ-साथ निर्धन व जरूरतमंदों के परिवारों को 15 दिनों का निशुल्क सूखा राशन उपलब्ध कराएगा / यह जानकारी शहर के प्रभारी गौरव शुक्ला और रिचा राय ने दी/ उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लगातार असाध्य लोगों को भोजन कराती चली आ रही है और आगे भी कराती रहेगी / उन्होंने बताया उनकी संख्या में करीब पूरे देश में सवा दो लाख से अधिक कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं और देश के 403 शहरों में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं / मिशन स्वदेश के तहत शहर के करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों को भी चिन्हित किया गया है / आने वाले समय में इन गांवों में भी काम किया जाएगा / श्री शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था बीते 9 वर्षों से लगातार समाज हित के लिए काम करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी/ संस्था ने इस बार सुखा राशन बांटने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह 10 मिलियन लोगों का है / इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे देश में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है/


















