जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर मोबाइल चोर
चोरी के मामले में 10 दिन पहले जेल से छूट कर आया है चोर
पहले भी कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया हर रोज की तरह जीआरपी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हैरिस गंज पानी की टंकी के पास दो शातिर चोर चोरी के इरादे से खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की कई घटनाएं कबूली जिसमें से एक ट्रेन में चोरी के मामले में जेल गया था। जो कि इसी महीने जेल से छूटकर आया है, और आते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अब्बेलाल निवासी बांगरमऊ उन्नाव, राजू संखवार निवासी डुडियामऊ कानपुर देहात बताया। जिनके पास चोरी के दो मोबाइल मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० राम कुमार पांडे, आरपीएफ उ०नि० मोहम्मद अहमद, हे कां जयप्रकाश मो खालिद, हे कां विपिन कुमार संजय यादव, राशिद अली नरेंद्र आरपीएफ कांस्टेबल राजकुमार यादव शामिल हैं।


















