Advertisement

लगातार चकेरी क्षेत्र में 5 दिन में दो लूट की वारदात करने वाले शातिर अपराधी को चकेरी पुलिस ने धर दबोचा

लगातार चकेरी क्षेत्र में 5 दिन में दो लूट की वारदात करने वाले शातिर अपराधी को चकेरी पुलिस ने धर दबोचा

इतना ही नहीं इस धड़ पकड़ अभियान में चकेरी पुलिस ने क्षेत्र में लगभग 500 से 600 सीसीटीवी फुटेज खंगाले,
थाना चकेरी प्रभारी अशोक दुबे ने डोर टू डोर जाकर अपराधियों का फोटो दिखाया जिससे उन्हें बड़ी कामयाबी मिली,

वही थाना चकेरी कानपूर नगर पर (1)अभिषेक सिह पुत्र सीतम्बर सिह नि० संजीव नगर थाना चकेरी कानपूर नगर उम्र 19 वर्ष (2) आकाश सिह पुत्र अमर सिह नि० संजीव नगर अहिरवा थाना चकेरी कानपुरनगर उम्र 18 वर्ष (3) सचिन पटेल पूत्र जितेन्र पटेल नि0 घाघपुर थाना चौबेपूर जनपद कानपुर नगर उम्रकरीब 19 वर्ष (4), मोहित तिवारी पुत्र उपेन्द्र प्रसाद तिवारी ग्राम भदाशा महराजपुर थाना महराजपुर जनपदकानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष व बाल अपचारी आर्यन तिवारी पुत्र रामधन तिवारी नि0 शिवशंकरपुरम संजीवनगर अहिरवा थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 15 वर्ष को आज दिनांक 25.12.2024 को समय करीब 03.21बजे मुखबिर खास की सूचना व सीसीटीवी त्रिनेत्र कैमरों की मदद से अभियूक्त उपरोक्त न्यू एयर पोर्ट चकेरीरोड पुलिया के पास थाना क्षेत्र चकेरी कानपुर नगर से प्रभारी निरीक्षक चकेरी मय पुलिस बल व उच्चाधिकारी महोदय के निर्देशन में गठित टीम स्वार्ट टीम, सर्विलांस टीम, थाना महराजपुर टीम पुलिस बल के नियमानुसार निर्देशोंका पालन किया गया व थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हूये अभियोग में धारा 317(3) बीएनएस व 9/25आर्मस एक्ट की बढौत्तरी की गयी अभियुक्तगणों का मेडिकल परीक्षण कराकर नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तूत किया जा रहा है।

वही इस पूरे मिशन में थाना चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे अनिल कुमार पांडे विनीत त्यागी राहुल पांडे अमित यादव नितिन मलिक पवन मिश्रा एवं स्वाट टीम मौजूद रही,

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh