Advertisement

श्री मद्भागवत महापुराण कथा सुनने से आत्मविश्वास बढ़ता है:रुद्र कृष्ण जी महाराज

कानपुर,श्याम नगर अंधा मोड श्री श्री नंदीश्वर महादेव धाम मंदिर स्थित संगीतमय श्री मद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन हुआ कथा आयोजक नीरज कुमार बनौधा एवं विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कानपुर जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि यह कथा सात दिन चली जिसमें विशाल कलश यात्रा,प्रहलाद चरित्र,समुद्र मंथन वामन अवतार,बाल लीला माखन चोरी,गोवर्धन पूजा,सुदामा चरित्र,द्वारका लीला,परीक्षित मोक्ष, भागवत विश्राम,महाभारत चर्चा परीक्षित,जन सती चरित्र ध्रुचरित,राम जन्म व कृष्ण जन्म महाआरती मथुरा गमन,कंश वध,रुपमणी विवाह आदि झाकियों का मंचन एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन हुआ। वही कथा व्यास राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता श्रद्धेय रुद्र कृष्ण जी महाराज ने कहा कि कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है। अगर भक्त अपने गुरु की पूजा सच्चे मन से करें तो उनका उद्धार हो जाता है। वही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने से हमारे सभी पाप दूर हो जाते हैं भागवत कथा सुनने से भगवान के प्रति भक्ति और आस्था बढ़ती है। भागवत कथा सुनने से व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास होता है। यह भगवान के प्रति भक्ति को गहरा करता है और व्यक्ति को मोक्ष की ओर ले जाता है। भागवत कथा सुनने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सफलता मिलती है। आप सब भी श्री मद् भागवत महापुराण का स्मरण जरूर करें। वही समापन के दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे वही इस अवसर पर जीतेंद्र गुप्ता,नीरज कुमार बनौधा,नेहा,शैलेंद्र कुमार,राकेश सिंह,अभिषेक दुबे,जितेंद्र पाल,वरुण शुक्ला,श्याम शुक्ला,सतीश परिहार,जैन साहब आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh