जिला कॉंग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण की टीम ने आज लाल बंगला बाजार में एक जन चौपाल लगाकर जनता को चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में गडबडी की बात समझाई।
लाल बंगला मेन बाजार में की गयी जन चौपाल मे सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र एक बड़ी LED स्क्रीन लगाकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी की प्रेस कांफ्रेंस का प्रसारण करके वोटर लिस्ट में बहुत बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी दिखाई।
महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत लाल बंगले मे आयोजित चौपाल मे जोनल कोआर्डिनेटर पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी मौजूद रहे।
भीड़भाड़ वाले बाजार में चौपाल मे राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेंस देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में राहगीर एकत्र हो गए।
पूर्व विधायक गया दीन अनुरागी ने कहा कि राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग की कारस्तानी पकड़ कर साक्ष्यों सहित साबित किया कि चुनाव में कैसे भाजपा ने धांधली की थी, अब कॉंग्रेस जन पूरी सजगता से वोटर लिस्ट और चुनाव आयोग पर निगरानी रखेंगे, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि चुनाव आयोग भाजपा से मिलकर चुनाव जितवाने में मदद करता आ रहा है अब पोल खुल चुकी है।
जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि हम सब कॉंग्रेस जनों को राहुल जी का संदेश गांव गांव गली गली पहुँचाना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस भी चुनाव आयोग की मदद से जीता है, जिस प्रकार से उनकी डिग्री फर्जी है उसी प्रकार से मोदी ने छल कपट से प्रधानमंत्री बने हुए हैं
चौपाल मे आनंद वर्मा, बाबु राम सोनकर, मानेश् दीक्षित, सतीश दीक्षित, देवी प्रसाद निषाद, ईखलाक अहमद डेविड,वीरेंद्र चतुर्वेदी, जय शंकर द्विवेदी, एजाज राशिद, अंकित कन्नौजिया, सुधीर शुक्ला,संदीप मिश्रा, गुड्डू पाल आदि लोग मौजूद रहे।
चौपाल लगाकर कॉंग्रेस ने आमजनमानस को समझाई चुनाव आयोग की कारस्तानी


















