Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कानपुर। स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की पूर्व संध्या के अवसर पर रतनलाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के कलर्स विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सरदार अमरप्रीत सिंह प्रबंधक हर्षपील सिंह प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्ण चौहान हेड मिस्ट्रेस पूजा कपूर उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति के गीतों से की गई जिसमें कलर्स के नन्हे मुन्ने छात्रों ने आई लव माय इंडिया, जिस देश में गंगा बहती है, जैसे गीतों पर डांस प्रस्तुत कर वहां पर मौजूद अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके उपरांत नन्हे छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत करते हुए सबका मन मोह लिया। छोटे कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह देते हुए संदेश दिया कि मोबाइल से जितनी दूरी बनाएंगे भविष्य उतना बेहतर होगा। इस मौके पर हेड मैट्ट्रेस पूजा कपूर ने बताया कि कार्यक्रम में पीजी क्लास से लेकर कक्षा 2 तक के करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग दिया है कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोबाइल से बच्चों को कैसे दूर रखा जाए इस बारे में अभिभावकों को जागरूक किया गया है। निदेशक सरदार अमरप्रीत सिंह ने बताया कि बच्चों द्वारा जो साँस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं वह काबिले तारीफ है ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh