ईट भट्टा व्यापारियों ने अतिरिक्त जीएसटी को लेकर शुरू किया विरोध
कानपुर। केंद्र सरकार ने जहां व्यापारियों को जीएसटी में राहत दी है वहीं ईट भट्टा के व्यापारियों के ऊपर 5 परसेंट से बढ़कर 18 परसेंट कोयले की खरीद पर जीएसटी लगा दिया है, जिसको लेकर व्यापारियों में सरकार के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो वह कारोबार बंद करके आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कानपुर ब्रिक क्लिन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव एवं महामंत्री घनश्याम दास छाबड़ा ने कहा कि उनका व्यापार निचले स्तर के मजदूरों को रोजगार देता है ऐसे में अतिरिक्त जीएसटी लगा देने से उनका कारोबार बुरी तरीके से प्रभावित होगा इसलिए सरकार को चाहिए कि वह बढ़ा हुआ जीएसटी तत्काल वापस ले, ताकि ईट भट्टा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत न हो सके, उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने की बात करती है वही उनका यह रवैया व्यापारियों को नागवार गुजर रहा है, उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बढ़ा हुआ जीएसटी वापस नहीं लिया तो वह अपना कारोबार बंद करके सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार की होगी। प्रेसवार्ता में संगठन के पदाधिकारियों में राकेश वर्मा, राजकुमार बधावन, महेश उत्तम, विजय बदलानी, सूरज श्रीवास्तव, इकबाल सिंह यादव संदीप मिश्रा सूरज माखीजा आदि लोग उपस्थित रहे।


















