Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, तीन दिन पहले महिला से की थी लूट

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, ये वही अपराधी थे जिन्होंने तीन दिन पहले एक महिला के कान के झाले लूट लिए थे।

डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि शुक्रवार शाम को चकेरी थाना क्षेत्र की सनीगांव चौकी के अंतर्गत अलकनंदा कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन किनारे पुलिस और पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल हुए शातिर अपराधी की पहचान गुल्लू उर्फ आफताब और मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है, दोनो शातिरों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि गुल्लू उर्फ आफताब पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मोहम्मद दानिश के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत है।

घटनास्थल से पुलिस ने ₹4000 नकद, दो देशी तमंचे, 315 बोर के कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक बरामद की है. पुलिस ने पुष्टि की है कि इसी बाइक का इस्तेमाल तीन दिन पहले चकेरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके कान के झाले लूटने की घटना में किया गया था, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है. दोनों घायल अपराधियों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एफएसएल और फील्ड यूनिट की टीम मौके से साक्ष्य एकत्र कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
लूट का शिकार हुई पीड़िता अर्चना वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह 23 सितंबर की रात लगभग 8:30 बजे उन्नाव से कानपुर लौट रही थीं। जब वह श्याम नगर पी.ए.सी. मोड़ से टाटमिल की तरफ जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने चलती स्कूटी से उनके कान के झाले छीन लिए। जब उन्होंने एक बदमाश का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो पीछे बैठे लड़के ने उन्हें जोर से धक्का दिया और अभद्र गालियां देते हुए भाग गया। इस घटना में पीड़िता, उनके पति और उनकी बेटी बाल-बाल बच गए थे. पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर घटना की सूचना दी थी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh