कानपुर,14 मई।योगी सरकार द्वारा कोरोना के मामले में झूठे आंकड़े देने,लोगों को इलाज न देने,इलाज में लूट व अंतिम क्रिया में लूट के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में नरमुंड की माला डाल कर व हाथों में कफ़न,राभ सीता पट्टिका,शाल,बांस आदि लेकर गंगा में उतर कर जल सत्याग्रह करते हुए योगी सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की गंगा जी में तैरती लाशें और गंगा जी की किनारे दफन लाशें सरकार के आंकड़ों के झूठ को उजागर कर रही हैं।योगी जी ने कई मौकों पर माँ गंगा की कसम खा कर प्रदेश की सेवा करने की बात कही है इसलिए आज मजबूरन गंगा में उतरकर जल सत्याग्रह करके योगी जी को उनका वादा याद दिलाना पड़ रहा है और सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।मैस्कर घाट में विरोध करते हुए सबने राम नाम सत्य है कोरोना पीड़ित पस्त है योगी सरकार और प्रशासन मस्त है के नारे लगाए।अभिमन्यु ने कहा की कोई ऑक्सीजन के नाम पर, कोई अस्पताल में भर्ती व बेड दिलवाने के नाम पर, कोई एम्बुलेंस के नाम पर, कोई दवाइयां दिलवाने के नाम पर जनता को लूट रहा है और अब तो शमशान तक में अमानवीय व्यापारिक लूट सांमने आई है।गंगा में तैरती व अगल बगल दफन लाशें मौत का सच और भाजपा सरकार की विफलता चीख चीख कर बता रही हैं।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एवं कानपुर शहर का प्रशासन,नगर निगम,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो चुके हैं।मांग रखी गई की तत्काल कार्यवाही की जाए और इस लूट,अपराध व घोटाले को रोका जाए।लोगों को वादे अनुसार इलाज दिया जाए।लोगों से आमानवीय व्यवहार बन्द किया जाए।अगर कार्यवाही नहीं हुई तो अर्थी प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,अनिल सिंह,किशन जायसवाल,अतुल कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे।


















