Advertisement

चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करते समय यह देखना चाहिए आप के रूपये का सही उपयोग हो रहा है

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में आज आयकर आयुक्त छूट लखनऊ के दिशा निर्देशों व अपर आयकर आयुक्त छूट रेंज गाजियाबाद के मार्गदर्शन में कार्यालय आयकर अधिकारी छूट कानपुर द्वारा क्षणिक धार्मिक व चैरिटेबल ट्रस्ट से संबंधित आयकर प्रावधानों  की जानकारी के संबंध में एक आयकर जागरूकता व जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन आयकर विभाग कानपुर के सभागार आयकर विभाग , आयकर भवन सिविल लाइंस कानपुर में किया गया कार्यक्रम में आयकर अधिकारी छूट कानपुर नरेंद्र सिंह ने यह बताया गया कि शैक्षणिक धार्मिक व चैरिटेबल ट्रस्टों व संस्थाओं को दान देते समय यह ध्यान रखा जाए कि उसका उपयोग सही व वास्तविक उद्देश्यों के लिए हो रहा है, यदि दान की रकम का दुरुपयोग जैसे कि टेरर फंडिंग मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य किसी अपराध के लिए हुआ है तो ट्रस्ट के सदस्यों पर कार्यवाही हो साथ ही दानदाता भी जांच के दायरे में आएंगे I
उन्होंने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक धार्मिक व चैरिटेबल ट्रस्टों को छूट प्राप्ति के लिए धारा 12AB व 80G में रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल और इसके लिए आवश्यक फॉर्म्स नियमों की जानकारी दी गई संस्थाओं को मिलने वाली छूट के लिए इनकम एप्लीकेशन और उससे संबंधित नियमों को भी दर्शाया गया। प्रस्तुति के अंत में छूट के लिए आवश्यक विभिन्न फॉर्म्स दाखिल करने की समय सीमा के बारे में भी चर्चा की गई I इसके उपरांत आयकर अधिनियम 2025 में चैरिटेबल संस्थाओं से संबंधित प्रावधानों में होने वाले परिवर्तन व सरलीकरण की जानकारी भी दी गई और बताया गया की नई आयकर अधिनियम में छूट से संबंधित प्रावधानों को भी सरल किया गया है I
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति राघवेंद्र सिंह(JCIT), एस0के0 वर्मा(ACIT) व पूर्व आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल के साथ विशेष आमंत्रित वक्ता गोविंद कृष्ण चार्टर्ड एकाउंटेंट ने ऐसी संस्थाओं द्वारा दाखिल किए जाने वाली ITR फॉर्म्स के संबंध में सभी संविधिक प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी I इस अवसर पर कानपुर स्थित विभिन्न शैक्षणिक धार्मिक एवं चैरिटेबल ट्रस्टों के प्रतिनिधियों चार्टर्ड अकाउंटेंट समिति कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन कानपुर के सदस्यों एवं आयकर विभाग कानपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह आयकर अधिकारी छूट कानपुर के के शुक्ला, पूर्व आयकर अधिकारी श्री शरद प्रकाश अग्रवाल, पंकज यादव आयकर निरीक्षक विकास सचान आदि उपस्थित रहे, मंच का संचालन आयकर निरीक्षक राम साकेत त्रिपाठी ने किया

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh