Advertisement

कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित

बहुजन समाज के महानायक स्वर्गीय कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा धनीराम बौद्ध के नेतृत्व में उनके निज निवास प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वःकांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। सभा को संबोधित करते हुए धनीराम बौद्ध ने कहा कि दलितों की आवाज़ बुलंद करने वाले ऐसे महान नेता से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को जन-जन तक पहुँचाया और दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज को न्याय और अधिकार दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज अगर समाज का वंचित वर्ग अपने अधिकारों के प्रति सजग है और बराबरी के पायदान पर खड़ा महसूस कर रहा है, तो इसका श्रेय कांशीराम के संघर्ष और दूरदर्शिता को जाता है। सभा में मुख्य रूप से अशोक यादव ,जसवंत यादव,आलोक यादव,विनोद पाल,हरिओम खन्ना,प्रकाश हजारिया,मुन्ना हजारिया,राजेश गौतम, राहुल यादव सहित अनेक कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh