दिनांक 08.11.2025 को पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा सरदार पटेल पब्लिक स्कूल थाना क्षेत्र बर्रा में वार्षिक समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही महोदय द्वारा एवं थाना बर्रा पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य बिंदु:
➡️ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090 /1076/1098/112 / 181 आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
⏹️साइबर फ्रॉड के प्रकारों पर जानकारी – वॉयस क्लोनिंग, डिजिटल अरेस्टिंग, AI वॉइस स्कैम, व्हाट्सएप स्कैम, बिजली बिल स्कैम, डेटिंग एप स्कैम, फेक गेमिंग एप स्कैम, इंस्टेंट लोन स्कैम जैसे आधुनिक साइबर अपराधों की कार्यप्रणाली समझाई गई।
⏹️साइबर अपराध से बचाव के उपाय –
संदिग्ध कॉल या लिंक पर क्लिक न करना, ओटीपी व व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहना, एवं किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
🆘तत्काल सहायता हेतु महत्वपूर्ण संपर्क –
यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी या ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होता है तो वह तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे, अथवा www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करे ।



















