Advertisement

एक शाम शहीद के नाम

ऑल इंडिया फिल्म्स एंड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में उन्नाव महोत्सव में एक शाम सेना के नाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील कुमार गोंड ए डी एम उन्नाव, विशिष्ट अतिथि स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा रिटायर्ड , भानु प्रकाश शुक्ला वायुसेना पुलिस अधिकारी, जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष आईफा , अशोक पटेल आयोजक महोत्सव , मनीष सेंगर के द्वारा दीप प्रज्वलन व प्रतीक चिन्ह पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भानु प्रकाश शुक्ल ने ज्योत से ज्योत जगाते चलो गीत व शामी डांस ग्रुप के द्वारा देश भक्ति नृत्य के द्वारा किया गया । इसके बाद गगन शुक्ल ने कर चले हम फिदा , दीपक ने ए मेरे प्यारे वतन , अजय कपूर ने छोड़ो कल की बाते,सुरेश शिरोमणि में जहां डाल डाल पर , अरुण गोस्वामी ने मेरे देश को धरती आदि गीतों से सभी को देश भक्ति से सराबोर कर दिया । वन्दे मातरम की ,150वीं वर्षगांठ पर भानु प्रकाश शुक्ल ने वन्दे मातरम गीत प्रस्तुत कर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया ।मुख्य अतिथि सुशील कुमार गोंड ए डी एम उन्नाव एवं स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा रिटायर्ड ,पूर्व सैनिकों कल्याण अधिकारी, निम्मी अरोड़ा अध्यक्ष उन्नाव विकास संस्थान के द्वारा वीर नारी शहीद आजाद की पत्नी को स्मृति चिन्ह व शाल देखकर सम्मानित किया गया ।मिशन शक्ति के तहत रश्मि सिंह, आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संस्था ने लक्ष्य निगम (कॉमेडियन)अरुण गोस्वामी (सिंगर)के साथ कला क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गजों का सम्मान किया ।मनीष सेंगर ने संचालन का कार्यभार बखूबी निभाया ।सेना के 25 रिटायर्ड जवानों एवं अधिकारियों साथ ही 70 वर्ष के ऊपर के सैनिकों का भी सम्मान किया गया स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा किया एवं कार्यक्रम के आयोजक भानु प्रकाश शुक्ल का ऐसे शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया । ए डी एम सिटी ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरांवित महसूस कर रहा हूं वन्दे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर उसकी प्रस्तुति ने भाव विभोर कर दिया ।
इस अवसर पर दिनेश शुक्ल, राहुल, अनुराग सिंह, एन पी सिंह गौर, आशुतोष मिश्रा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh