प्रयागराज
प्रयागराज में एक अनोखी और प्रेरणादायक शादी देखने को मिली, जहाँ दूल्हे की जगह दुल्हन स्वयं बग्घी पर सवार होकर बारात लेकर दूल्हे के घर पहुँची। यह नज़ारा देखकर पूरे इलाके में उत्साह और कौतूहल का माहौल बन गया।
शादी के निमंत्रण पत्र पर भी विशेष रूप से “हमारी लड़की की बारात” लिखवाया गया था। दुल्हन के पिता का सपना था कि उनकी बेटी की बेटे जैसी निकले बारात, और उनकी यह इच्छा धूमधाम से पूरी हुई।
सिटी जोन के कीडगंज इलाके से दुल्हन की बारात निकाली गई, जिसमें परिजन, रिश्तेदार और बाराती पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। इस अनोखी परंपरा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और लोगों ने दुल्हन के साहस और परिवार की सकारात्मक सोच की सराहना की।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















