Advertisement

रवी गोष्ठी में किसानों को दी गई तकनीकी जानकारी

कृषि विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय रवी गोष्ठी का आयोजन ग्राम औरंगाबाद में किया गया। जिसमें किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने बेहतर उत्पादन के लिए गुर सिखाए। वहीं बैंक अधिकारियों ने फसलों के बीमा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विकासखंड मैथा के ग्राम औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा. खलील खान ने किसानों को बताया कि गेहूं के साथ तिलहन आदि की फसल ली जा सकती है। सिंचाई के लिए नाली का प्रयोग न करके पाइप का प्रयोग करें जिससे पानी की बचत होगी। उन्होंने बताया कि फसल बोते समय खाद एवं उसमें संतुलित मात्रा में रसायन का प्रयोग करें। जिससे फसल बेहतर तरीके से उगती है। उद्यान वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार सिंह ने किसानों को सब्जी एवं फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि सब्जी की खेती कर किसान अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बीज गोदाम प्रभारी दीपक कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बृजेंद्र यादव,प्रशांत कुमार, विवेक यादव, दीपक राजपूत , वीरेंद्र यादव, राम लखन, परमेश कमल, राधेश्याम सहित प्रगतिशील किसान चरण सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh