कानपुर। 29 नवंबर 2025 की देर रात थाना फजलगंज क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25,000 रुपये का इनामी वांछित अपराधी करन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक करन फजलगंज में लूट के एक मुकदमे में वांछित था और उसके खिलाफ कानपुर नगर के विभिन्न थानों में 6–7 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक बाइक, एक पिस्टल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ है। सभी बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर पुलिस ने अग्रिम विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (स्वरूपनगर) सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि गश्त के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने करन को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


















