कानपुर। थाना फज़लगंज पुलिस ने सर्विलांस टीम एवं मुख़बिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹25,000 के इनामिया वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। आरोपी लंबे समय से लूट के एक मामले में फरार चल रहा था और उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद मौके से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और लूट की नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।



















