कानपुर नगर – बुधवार कोरोना वैश्विक महामारी पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को बिगड़ चुकी है उसी के साथ अपने देश भारत की भी अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है बिगडी अर्थव्यवस्था से देश की गरीब जनता व आम नागरिक सभी को चोट पहुंची है महामारी के इस दौर से कानपुर महानगर भी जूझ रहा है सैकड़ों लोग रोज इलाज के लिए कानपुर के हैलट और उर्सला व काशीराम अस्पताल आ रहे हैं दूसरे जनपदो से आए लोगों की भोजन दवा आदि तकलीफों को देखते हुए कानपुर के जाने-माने उधोगपति व समाजसेवी प्रवीण जैन व उनकी धर्म पत्नी अतिंम जैन ने लगभग एक महिने से कोरोना पीडितों के सभी मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रतिदिन 2000 से 3000 भोजन की थाली का वितरण कराते है जैन दम्पति प्रतिदिन भोजन अपने सामने शुद्धता से बनवाते है और पहले खुद उसी भोजन को खाते है और उसकी शुद्धता और गुणवत्ता को परखने के बाद उस भोजन का वितरण स्वयं पति -पत्नी व उनके पुत्र सम्यक जैन करते है श्रीमती अतिंम जैन ने बताया कि उनकी महिला मित्र भी उनके इस समाजिक कार्य मे उनका तन मन से सहयोग करती है उनहोने बताया कि हर दिन अलग प्रकार का भोजन बनाया जाता है साथ-साथ उन्होंने ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में भी भोजन वितरण करेंगे वह गरीब असहाय मरीजों के दवा के पर्चे पर स्वयं 1000 रूपये की मद्त देते हैं और गरीब परिवार के मरीजों के एम्बुलेंस का खर्च भी देते है उन्होंने बताया कि भोजन वितरण सुबह 12 बजे से शाम को 6 बजे तक कानपुर के हैलट अस्पताल उर्सला तथा काशीराम अस्पताल और भी अस्पतालों में बाटा जाता है तथा उसी के साथ तीमारदारों को निशुल्क सैनिटाइजर मास्क आदि का वितरण भी प्रतिदिन किया जाता हैं जैन दम्पति का कहना है कि जब तक ये कोरोना महामारी चलेगी तब तक वह प्रतिदिन भोजन वितरण दवा वितरण आदि का कार्य करते रहेंगे उन्होंने नगर के सभी उद्यमियों व्यवसायियों व समाजसेवीयो से अनुरोध किया कि वह लोग भी बीमार गरीबों असहाय लोगो की मदद करें उनके इस वितरण कार्य में डीके जैन लालजी शुक्ला श्याम गर्ग राजेश राय राजकुमार मिश्रा मनीष आदि लोग प्रतिदिन भोजन वितरण मे उनका सहयोग करते हैं
संवाददाता सुमित कुमार


















