Advertisement

कानपुर में ई-जस्टिस इंडिया द्वारा ग्लोबल समिट 2025 का भव्य आयोजन, एमएलसी अरुण पाठक ने युवाओं को दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश

कानपुर में ई-जस्टिस इंडिया द्वारा ग्लोबल समिट 2025 का भव्य आयोजन, एमएलसी अरुण पाठक ने युवाओं को दिया राष्ट्रनिर्माण का संदेश

*कानपुर।विधिक जागरूकता, संविधान बोध एवं युवा सशक्तिकरण के उद्देश्य से ई-जस्टिस इंडिया द्वारा कानपुर स्थित बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल में ग्लोबल समिट 2025 (राष्ट्रीय युवा संसद) का भव्य एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) अरुण पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण के साथ किया गया, जो ई-जस्टिस इंडिया की पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक ने युवाओं एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के विचार, दृष्टि और नेतृत्व क्षमता पर निर्भर करता है। उन्होंने “विकसित भारत संकल्प 2047” को साकार करने के लिए युवाओं से सजग, अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। साथ ही वर्ष 2036 में प्रस्तावित ओलंपिक आयोजन को ध्यान में रखते हुए ठोस, व्यावहारिक एवं नवाचारी सुझाव प्रस्तुत करने पर बल दिया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन का नेतृत्व ई-जस्टिक इंडिया के संस्थापक अधिवक्ता श्री रवि प्रकाश मिश्र ने किया। उन्होंने बताया कि ई-जस्टिस इंडिया अब तक देशभर में 75,000 से अधिक युवाओं को विधि, संविधान एवं न्यायिक जागरूकता के माध्यम से सशक्त कर चुका है। संस्था के आउटरीच कार्यक्रमों के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में ग्लोबल समिट का आयोजन कर युवाओं को राष्ट्रीय एवं वैश्विक मुद्दों से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम की चीफ एड्वाइजर एवं चीफ कोऑर्डिनेटर अधिवक्ता देवांशी बाजपेयी (कानपुर) रहीं, जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं समन्वय से यह अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन अत्यंत सफल रहा। उद्घाटन सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 200 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता कर युवा संसद को सार्थक बनाया।
आयोजन समिति में गुरलीन, वंशिका, कोमल, खुशी, वैभवी, वैभव, गुरप्रीत, प्रभाकर एवं आन्या का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम सुचारु एवं अनुशासित रूप से संपन्न हुआ। समग्र रूप से ई-जस्टिस इंडिया द्वारा आयोजित ग्लोबल समिट 2025 न केवल विधिक जागरूकता एवं युवा संसद का प्रभावी मंच सिद्ध हुआ, बल्कि नेतृत्व विकास, राष्ट्रनिर्माण एवं वैश्विक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी पहल के रूप में सामने आया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh