एम.डी. यूनिवर्सिटी रोहतक में खेले गए मुकाबले में दीक्षा सैनी की अर्धशतकीय पारी और सिम्मी थापा की घातक गेंदबाजी से कानपुर विवि अगले दौर में पहुंचा।
रोहतक। एम.डी. यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक 11 जनवरी 2026 को कानपुर विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू विश्वविद्यालय की टीम को 69 रन से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर विश्वविद्यालय की टीम ने निर्धारित ओवरों में 114 रन बनाए। टीम की ओर से दीक्षा सैनी ने नाबाद 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि माही राजपूत ने 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू विश्वविद्यालय की टीम कानपुर विश्वविद्यालय की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और निर्धारित ओवरों में मात्र 45 रन ही बना सकी। कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से सिम्मी थापा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं सिद्धि मिश्रा ने 3 विकेट और वर्षा ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर कोच डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार एवं टीम मैनेजर प्रो. महेश चन्द्र झा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और आगे के मुकाबलों में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट



















