दिनांक 09 जनवरी 2026 को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने थाना फजलगंज का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय के अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई, पुलिस बल की उपस्थिति और कानून-व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने थाना प्रभारी को लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने, अभिलेखों को सही और अपडेट रखने तथा आम जनता से शालीन और संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने पुलिस बल के साथ फजलगंज चौराहे से पैदल गश्त शुरू की, जो गुमटी नंबर-5 मार्केट और अन्य बाजारों से होते हुए थाना फजलगंज क्षेत्र में संपन्न हुई। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने आम नागरिकों और व्यापारियों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने पुलिस बल को नियमित गश्त करने, सतर्क निगरानी बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर सख्त नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण और पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी फजलगंज भी मौजूद रहे।



















