कानपुर। समाज कल्याण सेवा समिति के नेतत्व में चलाए जा रहे अभियान ” ना कोई लावारिस पैदा हुआ और न ही कोई लावारिस मरेगा” इस मुहिम के तहत इस वर्ष भी पांच दिवसीय 5 जनवरी को लावारिस शवों का सम्मान कन्धादान अभियान का प्रारंभ किया गया। समिति के द्वारा आज हिंदू समुदाय द्वारा कन्धादान अभियान की शुरुआत हुई । इस अभियान में हिंदू समुदाय की ओर से बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने शिरकत की सभी ने एक मत होकर समिति के सचिव धनीराम पैंथर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ” ना कोई लावारिस पैदा हुआ और न ही कोई लावारिस मरेगा” इस मानवतावादी सोच की सराहना की । इंसानियत को जिंदा रखने वाली इस मुहिम से जोड़कर सभी ने तन- मन -धन हर प्रकार से साथ देने का आश्वासन दिया। हमने इस अपनी मुहिम में सभी से कहा है कि हमें कफन दें , चादर दे , बांस दे, पन्नी दें और यह भी ना दे हो सके तो लावारिस शवों को कंधा देकर ससम्मान उनके आखिरी गंतव्य तक पहुंचाएं । आज हिंदू समुदाय द्वारा कन्धादान अभियान में शवों को फूल मालाओं से सजाकर पोस्टमार्टम हाउस से निकाला गया ।इन शवों पर फूलों की वर्षा की गई जिसे देखकर राहगीर भी रुक गए और फिर सोच मे पर पड़ गए तभी सभी की आंखें भी नम हो गई।
report by k.k. sahu


















