Advertisement

कानपुर की प्रसिद्ध जूता बाजार में चला बुलडोजर, 25 दुकानों का अतिक्रमण हटाया

कानपुर के जोन-2 के जाजमऊ स्थित केडीए जूता मार्केट में बुधवार को नगर निगम गरजा। जूता मार्केट में फुटपाथ पर बनी 25 दुकानों में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया साथ ही सड़क पर तख्त लगाए दुकानदारों को चेतावनी देकर हटा दिया।

जोन 2 के जेई अंकित ने बताया कि सीएम ग्रिड सड़क का काम चल रहा है। ये सड़क जाजमऊ के वीआईपी मार्ग ( गल्ला गोदाम ) से लेकर लालबंगला चौराहे तक काम होना है। इससे पहले भी अतिक्रमण हटाया गया। इन दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी गई, लेकिन इस लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। बुधवार को नगर निगम टीम के साथ पहुचकर फुटपाथ का कब्जा हटाया गया। बाकि लोगों को 2 दिन का कब्जा हटाने का समय दिया गया है।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh