Advertisement

पुलिस गस्ती पर उठे सवाल चोर करें है बुरा हाल

कानपुर के थाना जाजमऊ के केडीए कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड SBI कर्मी के बंद मकान में सोमवार की देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक ने जांच पड़ताल किया।

जाजमऊ के केडीए कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड SBI के हेड कैशियर सुधीर अग्रवाल के बंद मकान में सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपए की ज्वैलरी और नगदी पार कर दिया। इस घटना को मेन गेट का ताला तोड़कर अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर चोर अपनी चप्पल, पेचकस, लोहे का रॉड छोड़कर भाग निकले। जाजमऊ के जेके कॉलोनी के रहने वाले चंदन अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता सुधीर कुमार अग्रवाल SBI में हेड कैशियर थे, 8 साल पहले वह रिटायर्ड हुए। बीते गुरुवार को पिता सुधीर, माता छाया, बड़े भाई गौरव, भाभी रीता और उनका बेटा अविरल और बेटी दिव्यांशी राजस्थान के दिगंबर मंदिर दर्शन  करने गए थे। मंगलवार की सुबह 8 बजे कार सफाई करने वाले आकाश ने घटना की जानकारी दी। घर से कितना माल चोरी हुआ इसकी अभी पुष्टि नहीं है। वहीं सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक टीम के हाथ चोरी में इस्तमाल हुआ पेचकस और लोहे की रॉड मिला है। साथ ही कई साक्ष्य हाथ लगे हैं।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh