कानपुर:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष दशमी को 13 वा भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भण्डारा कार्यक्रम जैन परिवार के द्वारा बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें हजारों आने जाने वाले भक्तों एवं राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में पूरी सब्जी हलवे का प्रसाद वितरित किया गया आयोजक दीपक जैन के द्वारा बताया गया कि हमारे जैन धर्म में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी को पूजा जाता है एवं हम जैन परिवार के द्वारा हर वर्ष उनके जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और प्रसाद का वितरण भंडारे के रूप में करते हैं!
आज के आयोजन में मुख्य रूप से आयोजक दीपक जैन, तिलक जैन, अमिताभ शुक्ला, पवन अग्रवाल, नीरू जैन, नीतू जैन, शालु जैन, यशिका जैन, अनीता जैन, शिव सिंह, महेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र, निखिल इत्यादि काफी जैन परिवार के लोग सम्मिलित थे!
UPTV7 NEWS
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















