केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की भर्ती परीक्षा को लेकर आज 10 जनवरी 2026 को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कानपुर नगर (थाना नवाबगंज) स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों की आने-जाने की व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और परीक्षा को सही व निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित स्टाफ को परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए।


















