कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के आगामी चुनावों के लिए गहमागहमी तेज हो गई है इसी क्रम में, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बार एसोसिएशन महामंत्री प्रत्याशी पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान, कचहरी परिसर में अभूतपूर्व माहौल देखने को मिला, जहाँ हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रत्याशी विनय कुमार मिश्रा के प्रति अपना समर्थन जताया।
नामांकन दाखिल करने के बाद, प्रत्याशी बिनय कुमार मिश्रा ने मीडिया से विस्तारपूर्वक बातचीत की। उन्होंने बार एसोसिएशन के चुनाव में अपनी प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। बिनय मिश्रा ने कहा, कि “अधिवक्ताओं के हित मेरे लिए सर्वोपरि हैं। यदि मुझे यह पद संभालने का अवसर मिला, तो मेरा पहला लक्ष्य होगा कि मैं युवा और अनुभवी, दोनों तरह के अधिवक्ताओं के सामने आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करूँ।नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने वाले लोगों में प्रमुख रूप से राजू यादव महामंत्री लॉयर्स एसोसिएशन, कपिल दीप सचान पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन, अभिषेक तिवारी पूर्व महामंत्री लॉयर्स एसोसिएशन, शरद शुक्ला पूर्व महामंत्री लॉयर्स एसोसिएशन, गणेश दीक्षित पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















