Advertisement

कोतवाली परिसर में छात्रों का भ्रमण, पुलिस आयुक्त से किया संवाद

आज पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में जी.एन.के. इंटर कॉलेज, वी.एन.एस.डी. बालिका इंटर कॉलेज तथा क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज के लगभग 100 विद्यार्थियों ने कोतवाली परिसर पहुंचकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और उनसे संवाद किया। इस अवसर पर कोतवाली के एसएचओ ने विद्यार्थियों को पूरे कोतवाली परिसर का भ्रमण कराया तथा पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी।

कानपुर के पुलिस आयुक्त ने बच्चों को कोतवाली की स्थापना, कानपुर नगर में इसके महत्व, मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों तथा प्राथमिक रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, पुलिस जनता की मित्र होती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुका है। थोड़ी-सी लापरवाही से आम नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सिगरेट, तंबाकू और शराब से दूर रहने की सलाह दी तथा स्पष्ट कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना कभी नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कानून का पालन करने और अनुशासन में रहने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुलिस आयुक्त, कोतवाली प्रभारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh