कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में रनर-2024 की ओर से ताल ठोंकी, अधिवक्ताओं से मांगा अमूल्य मत
कानपुर-कानपुर बार एसोसिएशन के आगामी वार्षिक चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं इसी क्रम में, अनिल बाबू चौधरी ने ‘संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय)’ पद हेतु अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है अधिवक्ता अनिल बाबू चौधरी ने अपने प्रचार अभियान के तहत अधिवक्ताओं से उनके अमूल्य मत एवं आशीर्वाद की कामना की है वह ‘रनर 2024’ की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जो बार एसोसिएशन के चुनावों में एक सक्रिय समूह माना जाता है अनिल बाबू चौधरी ने अपनी अपील में कहा है कि वह सभी सम्मानित अधिवक्ताओं के सहयोग से पुस्तकालय प्रबंधन को और बेहतर बनाने तथा अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं अधिवक्ता समुदाय में यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और अनिल बाबू चौधरी की उम्मीदवारी ने इस पद की लड़ाई को रोचक बना दिया है नामांकन के दौरान प्रमुख रूप से सुशील सचान, मधुबन सरोज, अरमान सरोज, तरुण कुशवाह, विजय सागर, कमलेश गौतम, देवेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















