कानपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 28 मई को सी बी एस सी बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं मैंनेजर के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय कोविड के दौरान आंखों के बचाव, ब्लैक फंगस वाइट फगंस और वैक्सिंन से जुड़े सवाल इत्यादि था इस विषय को वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई के द्वारा सभी को विस्तार से चर्चा करके और उनके सारे सवालों का जवाब देकर बताया गया इस वेबीनार में डॉ शरद बाजपेई ने पोस्ट कोविड के दौरान आने वाली दिक्कतों के विषय में भी अवगत कराया सेशन के उपरांत सवाल-जवाब राउंड हुआ इस वेबीनार का संचालन मयंक बाजपेई ने किया एवं स्वागत सिटी कोऑर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने किया और अंत में धन्यवाद प्रस्ताव अमर प्रीत रितु चित्रांशी आशुतोष बाजपेई, योगेश बाजपेई ने दिया इस वेबीनार में मुख्य रूप से युसूफ बेग ,सुबोध कटियार ,के .के दुबे , पूजा गुलाटी ,रितु बाजपेई ज्योति वीज़, मनीष सीमा नागपाल अस्मिता , शशि प्रभा, रश्मि भल्ला आदि करीब 100 से 150 लोगों ने हिस्सा लिया
कानपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की नई पहल सी बी एस सी स्कूलों के प्रधानाचार्य और मैनेजर को ब्लैक फगंस से किया जागरूक डॉ शरद बाजपेई के द्वारा


















