Advertisement

जमीअत उलमा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर:- जमीअत उलमा शहर कानपुर की कार्यकारिणी बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार हरे वृक्षों , पौधों की सुरक्षा और ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाकर पूरी इंसानियत समेत हर जानदार को फायदा पहंचाने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिये जमीअत उलमा कानपुर के अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड में पौधे लगाकर किया। संक्रमण के इस दौर में सभी लोगों ने आक्सीजन के महत्व को समझा है और यह प्रकृति के तरफ से दिये गये वृक्ष जैसे अनमोल नेमत ही मुफ्त आक्सीजन पैदा करके हमारे जीवन के लिये महत्वपूर्ण सामान फराहम करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षों की कटाई और कमी से पर्यावरण में प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे भी बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके नतीजे में भूजल स्तर में कमी हो रही है और पीने के साफ पानी की बढ़ती कमी के कारण पूरी इंसानियत को खतरा है। इसलिय इसकी सख्त ज़रूरत है कि तमाम इंसानों में वृक्षों की जरूरत और महत्व के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा किया जाये और उनको आने वाले खतरों से आगाह किया जाये। वृक्षारोपण के दौरान डा0 हलीमुल्लाह खां के साथ मौलाना अयाज़ साकिबी, मौलाना मुहम्मद जावेद क़ासमी, मुहम्मद आदिल, इशरत अली आदि मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh